महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है। वहीं, देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम होंगे।
Image Source : file महाराष्ट्र चुनाव में नॉमिनेशन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को शिंदे ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था। इसके अनुसार बीते 5 साल में शिंदे की नेटवर्थ 3 गुना हो गई है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 37,68,58,150 रुपये है।
Image Source : file एकनाथ शिंदे के पास 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी लता शिंदे के पास 7,77,20,995 रुपये की चल संपत्ति है। इस तरह दोनों के पास कुल चल संपत्ति 9,21,78,150 रुपये है।
Image Source : file हलफनामे के अनुसार, शिंदे के पास 26000 रुपये नकदी है। जबकि पत्नी के पास 2 लाख रुपये की नकदी है। एकनाथ शिंदे के पास 7,92,000 रुपये कीमत की गोल्ड जूलरी है। जबकि उनकी पत्नी के पास 41,76,000 रुपये की गोल्ड जूलरी है।
Image Source : file हलफनामे के अनुसार, एकनाथ शिंदे के ऊपर 5,29,23,410 रुपये का कर्ज है। वहीं, पत्नी लता शिंदे के ऊपर 9,99,65,988 रुपये का कर्ज है।
Image Source : file Next : महाराष्ट्र का कौन सा शहर सबसे ज्यादा महंगा है?