जब हमें पैसों की जरूरत होती है तो हम पर्सनल लोन की तलाश में जुट जाते हैं या क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते हैं
Image Source : file लेकिने क्रेडिट कार्ड पर कर्ज दुनिया के सबसे महंगे कर्ज में से है, वहीं सिबिल स्कोर खराब होने पर बैंक पर्सनल लोन से मना कर सकते हैं
Image Source : file लेकिन एक ऐसा लोन भी है जिसमें पर्सनल लोन और गोल्ड लोन दोनों से कम ब्याज दर होती है
Image Source : file अगर आपने एफडी करवाई हुई है, तो आप एफडी पर भी लोन उठा सकते हैं, ये लोन बैंक आसानी से देते हैं और इसे चुकाने की जल्दी भी नहीं होती
Image Source : file आमतौर पर बैंक ओवरड्राफ्ट के रूप में FD पर लोन देते हैं। इसमें बैंक एफडी को कोलैटरल रखकर क्रेडिट लिमिट जारी करते हैं
Image Source : file क्रेडिट लिमिट आपकी एफडी में जमा रकम की 70 से 95 फीसदी तक हो सकती है। कुछ बैंक इससे ज्यादा भी लोन ऑफर करते हैं
Image Source : file इस लोन को चुकाने की कोई तय अवधि नहीं होती है। ऐसे में ग्राहक अपनी रीपेमेंट की कैपेसिटी को देखते हुए इस लोन को चुका सकते हैं
Image Source : file ब्याज दर एफडी पर मिल रहे ब्याज से 0.5 फीसदी से 2 फीसदी तक ज्यादा हो सकती है
Image Source : file Next : बंपर रिटर्न देने वाले ये हैं भारत के टॉप-5 म्यूचुअल फंड स्कीम