देश की टॉप 5 कंपनी में शामिल हुई LIC, जानें नंबर-1 पर कौन

देश की टॉप 5 कंपनी में शामिल हुई LIC, जानें नंबर-1 पर कौन

Image Source : File

जीवन बीमा कंपनी (LIC) के शेयरों में तूफानी तेजी है। इससे कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

Image Source : File

एलआईसी के मार्केट कैप में उछाल से यह एकदम से देश की टॉप-5 कंपनी में शामिल हो गई है।

Image Source : File

आपको बता दें कि देश की नंबर वन कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। आरआईएल का मार्केट कैप 19.79 लाख करोड़ रुपये है।

Image Source : File

दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है। टीसीएस का मार्केट कैप 14.92 लाख करोड़ है।

Image Source : File

तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10.68 लाख करोड़ है।

Image Source : File

चौथे नंबर पर इंफोसिस है। इंफोसिस का मार्केट कैप 6.88 लाख करोड़ है।

Image Source : File

पांचवें नंबर पर एलआईसी अब पहुंच गया है। एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ हो गया है।

Image Source : File

Next : बिना वीजा घूम सकते हैं दुनिया, ये हैं सबसे पावरफुल पासपोर्ट