क्या आपको पता है कि आप यूपीआई के जरिये अब दुनिया के कई देशों में भुगतान कर सकते हैं।
Image Source : File सरकार ने फ्रांस, यूएई, सऊदी अरब, बहरीन, सिंगापुर, मालदीव, भूटान सहित कई अंतरराष्ट्रीय देशों में यूपीआई के जरिये भुगतान की सुविधा शुरू की है।
Image Source : File फोनपे, अमेज़न पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप से आप विदेशों में भुगतान कर सकते हैं।
Image Source : File सबसे पहले अपना UPI ऐप डाउनलोड करें। फिर इस ऐप के साथ्ज्ञ अपना भारतीय बैंक खाता पंजीकृत करें।
Image Source : File एक बार जब आपका बैंक खाता लिंक हो जाएगा तो आपको प्राप्तकर्ता का विवरण, जिसमें उनके बैंक खाता नंबर, आईबीएएन और बीआईसी के साथ-साथ स्थानांतरण राशि और मुद्रा की जानकारी प्रदान करना होगा।
Image Source : File एक बार लेनदेन पूरा हो जाने पर, आपको एक कन्फर्मेशन संदेश प्राप्त होगा। आपके लेनदेन पर अभी भी कनवर्जन चार्ज, विदेशी मुद्रा शुल्क आदि लगेंगे।
Image Source : File Next : इस शहर में 10 करोड़ से अधिक कीमत वाले घर को खरीदने की मची होड़