रोज 100 रुपये बचाकर SIP में डालें तो 10 लाख जमा करने में कितना लगेगा वक्त?

रोज 100 रुपये बचाकर SIP में डालें तो 10 लाख जमा करने में कितना लगेगा वक्त?

Image Source : file

अमीर बनने काई शॉर्ट कट नहीं है। आप सेविंग्स करके या अपनी इनकम बढ़ाकर अमीर बन सकते हैं।

Image Source : file

आप रोज छोटी-छोटी रकम भी बचाते हैं, तो कुछ वर्षों में काफी बढ़ा फंड जमा कर लेंगे।

Image Source : file

आप रोज 100 रुपये बचाकर हर महीने 3000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में डाल सकते हैं। यहां लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : file

अगर आप 3000 रुपये महीने म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालते हैं, तो 13 साल में आपके पास 11,27,793 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 6,59,793 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।

Image Source : file

आप यह निवेश 20 साल तक जारी रखते हैं तो कुल फंड 29,97,444 रुपये जमा हो जाएगा। इसमें 22,77,444 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : ₹30 लाख होम लोन पाने के लिए कम से कम कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? 20 साल के लिए जानें EMI