अपने PAN कार्ड के 10 नंबरों से जानें अपनी कई अहम जानकारी

अपने PAN कार्ड के 10 नंबरों से जानें अपनी कई अहम जानकारी

Image Source : File

पैन कार्ड पर 10 नंबर का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। पैन कार्ड पर दर्ज इन alphanumeric नंबरों का खास मतलब होता है।

Image Source : File

इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, आप क्या हैं इसके बारे में चौथे अक्षर से जानकारी मिलती है।

Image Source : File

पैन कार्ड पर लिखे P का मतलब इंडिविजुअल होता है। C का मतलब Company, H का मतलब हिंदू परिवार होता है।

Image Source : File

A का मतलब लोगों का संघ, B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल, T का मतलब ट्रस्ट, L का मतलब Local Authority, F का मतलब फर्म, G- सरकारी एजेंसी, J- ज्यूडिशियल होता है।

Image Source : File

पैन कार्ड पर लिखा पांचवा अक्षर आपका सरनेम का पहला अक्षर बताता है। अगर आपका सरनेम कुमार है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर K होगा।

Image Source : File

वहीं, नॉन इंडिविजुअल पैन कार्डधारकों के लिए पांचवां करैक्टर उनके नाम के पहले अक्षर को दर्शाता है।

Image Source : File

आगे के 4 कैरेक्टर 0001 से 9990 के बीच होते हैं। यह आयकर विभाग तय करता है। इसके साथ ही आखिरी कैरेक्टर हमेशा अक्षर रहता है।

Image Source : File

मौजूदा समय में पैन कार्ड के बिना वित्तीय लेनदेन करना संभव नहीं है। इसके चलते अधिकांश लोगों के पास पैन कार्ड है।

Image Source : File

Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल