एप्पल ने अपने अगली पीढ़ी की आईफोन 15 को लॉन्च किया है।
Image Source : File आईफोन 15 की इस सीरीज में यूजर्स को बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और एक नई चार्जिंग सुविधा मिलेगी।
Image Source : File आईफोन 15 प्रो का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है।
Image Source : File आईफोन 15 की 128जीबी मॉडल की कीमत 79,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 89,900 और 512जीबी मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है।
Image Source : File iphone 15 और iPhone 15 प्लस में पहली बार 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
Image Source : File एप्पल के iPhone 15 pro और Pro Max टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च। इसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा और नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी।
Image Source : File कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन 15 प्रो मैक्स अब 256 मेगाबाइट स्टोरेज प्रदान करेगा।
Image Source : File Next : UPI से कर दिया किसी और को पेमेंट! पैसे अब कैसे आएंगे वापस, प्रोसेस यहां जानें स्टेप बाय स्टेप