इस महीने गोल्ड खरीदने से पहले ये नए नियम जान लें

इस महीने गोल्ड खरीदने से पहले ये नए नियम जान लें

Image Source : File

सोने की बिक्री से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है।

Image Source : File

सभी तरह की गोल्ड ज्वैलरी में 6 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक HUID नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।

Image Source : File

जिन गोल्ड ज्वैलरी में यह नंबर नहीं होगा, उसे ओरिजनल सोना नहीं माना जाएगा।

Image Source : File

अभी तक गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग में 4 नंबर देखने को ही मिलते थे।

Image Source : File

जून तक ज्वैलर्स को 4 नंबर वाले सोने को बेचने की अनुमति है।

Image Source : File

HUID का फुल फॉर्म हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन होता है।

Image Source : File

HUID नंबर लेटर्स और संख्या का कॉम्बिनेशन होता है।

Image Source : File

सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए BIS केयर एप भी लॉन्च किया है।

Image Source : File

इसके जरिए आप HUID नंबर में दी गई जानकारी को आसानी से जान सकेंगे।

Image Source : File

Next : कम पैसों से गर्मियों में शुरू करें ये 10 बिजनेस, होगी बंपर कमाई