अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते होंगे तो बैंक की ओर से आपको नए कार्ड लेने यानी क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कराने के मैसेज आते होंगे।
Image Source : File जानकारों का कहना है कि बिना सोचे–समझे कार्ड को अपग्रेड करना घाटे का सौदा होता है।
Image Source : File कोई भी क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने से पहले उस कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस को जरूर जान लें।
Image Source : File अगर जरूरत नहीं हो तो अपग्रेड कराने से बचें। अपनी कमाई और खर्च को देखते हुए ही क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का फैसला लें।
Image Source : File कभी भी बैंक की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स की लालच में कार्ड को अपग्रेड कराने का फैसला नहीं लें।
Image Source : File ऐसा कर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।
Image Source : File क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने से पहले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जानकारी जरूर ले लें। यह बहुत जरूरी है।
Image Source : File Next : हवाई सफर में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, कैंसिल हो सकता है टिकट