अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई कंवर्जन की फैसिलिटी नहीं है, या ब्याज दर बहुत ज्यादा है तो क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रान्सफर का विकल्प चुनें।
Image Source : File क्रेडिट कार्ड के बकाये बिल को ईएमआई में कंवर्ट करने पर आपको 18% से 49% सालाना की दर से ब्याज चुकाना होता है।
Image Source : File क्रेडिट कार्ड ईएमआई कंवर्जन की भुगतान अवधि बैंक और चुनी गई ईएमआई कंवर्जन फैसिलिटी के आधार पर भिन्न हो सकती है। आमतौर पर ये 3 से 48 महीनों के बीच होती है।
Image Source : File क्रेडिट कार्ड EMI का ऑप्शन चुनने पर बैंक आपसे एक वन-टाइम प्रोसेसिंग फीस लेता है। इस फीस को विकल्प चुनने से पहले पता कर लें।
Image Source : File अगर आप बची हुई EMI का एक साथ भुगतान करना चाहते हैं तो उसे फोरक्लोज कहा जाता है और ऐसे में चार्ज + जीएसटी लगेगा।
Image Source : File Next : जरूर लीजिए ये इंश्योरेंस राइडर्स, प्रीमियम चुकाने से मिलेगी छूट