गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाली देश की बड़ी आबादी पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनओं में निवेश करती है।
Image Source : File अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो पहले ये 5 बात जरूर जान लें।
Image Source : File सरकार द्वारा हर तिमाही में पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। इसलिए किसी स्कीम में निवेश से पहले पता कर लें कि ब्याज का भुगतान कैसे किया जाएगा।
Image Source : File पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर आपको सरकार की ओर गारंटी मिलती है। यानी निवेश डूबने का डर नहीं होता। साथ ही कई स्कीम में निवेश पर आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है।
Image Source : File पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में आपको बैंक सावधि जमा यानी एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
Image Source : File पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में पीपीएफ, एसएसवाई, एससीएसएस, एनएससी, डाकघर जमा और केवीपी शामिल हैं।
Image Source : File छोटी बचत योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को नियमित रूप से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई थी।
Image Source : File Next : ये 5 बैंक दे रहे 1 साल की FD पर 8.2% तक का बंपर ब्याज