10 साल में करोड़पति कैसे बनें, जानें

10 साल में करोड़पति कैसे बनें, जानें

Image Source : File

10 साल में करोड़पति बनना है तो म्यूचुअल फंड से बेहतर कोई माध्यम नहीं है। म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में शानदार निवेश देने वाला एकमात्र विकल्प है।

Image Source : File

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए पैसा निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं। अब सवाल उठता है कि इसके लिए कितना निवेश करना होगा।

Image Source : File

10 साल में करोड़पति बनने के लिए 10 साल तक हर महीने 43,100 रुपये का निवेश करना होगा। इसपर 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिलना जरूरी है।

Image Source : File

आप 10 साल बाद आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर लेंगे।

Image Source : File

इस रकम को बढ़ाने के लिए आप मंथली एसआईपी में एन्युअल स्टेप-अप का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेप-अप के जरिये इनकम बढ़ने के साथ आप हर साल निवेश बढ़ाते हैं।

Image Source : File

Next : इंडिया पोस्ट का मिस्डकॉल और SMS बैंकिंग है कमाल, चुटकिंयों में मिलती हैं कई सर्विस, सेव करें ये नंबर