3*3*3 का रूल जानें: खूब सारा पैसा आएगा, मुसीबत भी पास नहीं फटकेगी

3*3*3 का रूल जानें: खूब सारा पैसा आएगा, मुसीबत भी पास नहीं फटकेगी

Image Source : File

3-पैसे बनाने की मशीन: म्यूचुअल फंड में निवेश: महंगाई पर विजय पाने के लिए म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश रेग्युलर करें। यह बड़ा कॉर्पस खड़ा देगा।

Image Source : File

रियल एस्टेट: लंबी अवधि के लिए शेयर के बजाय रियल एस्टेट में निवेश करें। टेंशन रिटर्न के साथ यह ज्यादा रिटर्न देगा।

Image Source : File

स्टॉक्स: इक्विटी ने हमेशा बेहतर रिटर्न दिया है। एक निवेशक के तौर पर अच्छी कंपनियों का चुनाव करें और उसके स्टॉक्स में निवेश करें।

Image Source : File

3-चीज आज के समय की जरूरत: नेशनल पेंशन सिस्टम: रिटायरमेंट के बाद सुखमय जिंदगी जीने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम में जरूर निवेश करें।

Image Source : File

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: फिजिकल सोना खरीदने की जगह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें। इस निवेश पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

Image Source : File

कर्ज चुकाने की प्लानिंग: कमाई में से होम-कार लोन समेत दूसरे लोन की ईएमआई चुकाने के लिए एक प्लानिंग जरूर बनाएं।

Image Source : File

3-क्रिटिकल कंपोनेंट: जीवन बीमा: वित्तीय सुरक्षा के लिए जरूरत के मुताबिक जीवन बीमा पॉलिसी जरूर कराएं

Image Source : File

हेल्थ इंश्योरेंस: बीमारियों के इलाज का खर्च बेतहाशा बढ़ा है। इससे बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें।

Image Source : File

इमरजेंसी फंड: भविष्य में आने वाले संकट के लिए अपनी कमाई के छह महीने के बराबर इमरजेंसी फंड जरूर इक्ट्ठा करें।

Image Source : File

Next : Samsung ने बेची मछलियां, LG ने फेस क्रीम, जानें और कंपनियों के पहले प्रोडक्ट