सबसे पहले आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटोकॉपी करवाएं।
Image Source : File अगर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो ऐसे में बैंक पासबुक की फोटोकॉपी करवाएं।
Image Source : File घर के मुख्य सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो लें और आधार कार्ड, राशनकार्ड व पासबुक की फोटोकॉपी को राशन कार्यालय या PDS या राशन की दुकान में जमा करें।
Image Source : File सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए सेंसर पर फिंगरप्रिंट आईडी ली जाएगी।
Image Source : File अब SMS या email के माध्यम से डॉक्यूमेंट डिलीवर का मैसेज प्राप्त होगा।
Image Source : File अब PDS डिपार्टमेंट सभी डॉक्यूमेंट्स को प्रोसेस करेंगे और आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के लिंक होने पर आपको जानकारी दी जाएगी।
Image Source : File Next : धड़ल्ले से चलाएं एयर कंडीशनर, पंखे जितना आएगा बिल