पब्लिक प्रोविडेंट फंड भविष्य के सबसे सुरक्षित निवेशों में से एक माना जाता है। इसमें मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।
Image Source : file पीपीएफ अकाउंट को 15 सालों के लिए खुलवाया जाता है। लेकिन आप कुछ विशेष परिस्थितियों में इसका पैसा प्री-मैच्योर यानि 7 साल बाद भी निकाल सकते हैं। 5 साल पूरा होने से पहले आप केवल कर्ज ले सकते हैं, इसे बंद नहीं करवा सकते।
Image Source : file नियम के अनुसार विशेष परिस्थितियों में 7वें वित्तीय वर्ष से आंशिक रूप से पैसे की निकासी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अकाउंट को बंद भी करवा सकते हैं।
Image Source : file अगर आप खाते के मैच्योर होने से पहले पैसे निकालते हैं तो ब्याज 1% काटकर पैसा वापस मिलेगा। ब्याज में ये कटौती अकाउंट खोलने की तारीख से लेकर अकाउंट बंद करने की तारीख तक की पूरी ब्याज में की जाती है
Image Source : file मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति हो या फिर बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसा चाहिए, तो आप आंशिक निकासी कर सकते हैं या प्रीमैच्योर क्लोजर भी करवा सकते हैं।
Image Source : file अकाउंटहोल्डर के निधन की स्थिति में मैच्योरिटी से पहले खाते को बंद कराया जा सकता है। इस स्थिति में 5 साल का नियम लागू नहीं होता है।
Image Source : file पैसा निकालने के लिए बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन पीपीएफ निकासी फॉर्म ( फॉर्म सी ) डाउनलोड करें या आप इसे बैंक शाखा से प्राप्त कर इसे भरकर जमा करें
Image Source : file Next : अडानी ही नहीं झुनझुनवाला के गुरू के भी डूबे अरबों रुपये, दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर