अमीर बनना मुश्किल नहीं है। बस सही प्लानिंग जरूरी है। आज हम आपको 555 का फॉर्मूला बता रहे हैं। यह अमीर बनाने का बेस्ट फॉर्मूला है।
Image Source : File555 फॉर्मूला क्या? अगर आप 25 साल की उम्र में 5,000 रुपये प्रति माह SIP करेंगे तो 30 साल के बाद, यानी 55 साल की उम्र में, आप 2.64 करोड़ के मालिक होंगे।
Image Source : Fileइस फॉर्मूले का तीसरा 5 काफी अहम है। आपके SIP में 5% सालाना स्टेप-अप करना होगा। यानी वार्षिक एसआईपी योगदान को 5% बढ़ाना होगा, तब 555 फॉर्मूला लागू होगा।
Image Source : Fileजब आप 5% स्टेप-अप करेंगे और निवेश पर 12% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर रिटर्न मिलेगा तो 5,000 रुपये की SIP से 55 वर्ष की उम्र में आप करीब 2.64 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File30 साल में आप कुल 39.83 लाख रुपये निवेश करेंगे, जबकि शेष 2.23 करोड़ रुपये 30 वर्षों में निवेश पर रिटर्न मिलेगा।
Image Source : Fileआपको बता दें कि यह मैजिक नहीं है। बस आपको किए हुए निवेश पर 12% चक्रवृद्धि रिटर्न (प्रति वर्ष) मिलना चाहिए तो आसानी से मिल जाता है।
Image Source : FileNext : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हो गया ये उलटफेर, RBI ने जारी किए आंकड़े, जानें लेटेस्ट फिगर