PF से पैसा निकालने का पूरा प्रॉसेस यहां जानें

PF से पैसा निकालने का पूरा प्रॉसेस यहां जानें

Image Source : File

पीएफ से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।

Image Source : File

इसके बाद आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। इसे दिए गए खांचे में भरना होगा। आप लॉगिन कर लेंगे।

Image Source : File

इसके बाद 'ऑनलाइन सर्विस' में जाकर 'क्लेम' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चुनाव करना होगा।

Image Source : File

ड्रॉप डाउन से PF Advance को Form 31 को चुनें। इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर लें।

Image Source : File

वैरिफिकेशन के बाद Proceed for Online Claim पर जाकर क्लिक करें। आपको पीएफ से पैसा निकालने के लिए कारण बताना होगा।

Image Source : File

इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह भरना होगा। साथ ही बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और घर का पता भरना होगा।

Image Source : File

इसके बाद Get Aadhaar OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें। आपका क्लेम फाइल हो जाएगा।

Image Source : File

इसके बाद एक सप्ताह के अंदर आपके खाते में पैसा आ जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी में एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा भेज दिया जाता है।

Image Source : File

Next : SBI से 7 लाख रुपये का Car Loan लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?