क्या है 555 का फॉर्मूला? 555 फॉर्मूले में पहले 5 का मतलब है कि पांच साल पहले रिटायर होना। दूसरे 5 का मतलब है कि हर साल SIP में 5% की बढ़ोतरी करना।
Image Source : File तीसरे 5 का मतलब है कि अगर आप लगातार इसी तरह निवेश करते रहेंगे तो 55 साल की उम्र तक आपके पास 5.28 करोड़ होंगे।
Image Source : File अब अगर आप इस फॉर्मूले का उपयोग कर 25 साल की उम्र में 10 हजार का SIP शुरू करेंगे तो 55 की उम्र में 5.28 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे।
Image Source : File हालंकि, इसके लिए जरूरी होगा कि आप हर साल अपनी सिप की रकम में 5% की वृद्धि करें और उसपर आपको औसत 12% का रिटर्न मिले।
Image Source : File 30 साल में आप 79.73 लाख रुपये निवेश करेंगे जिसपर आपको 4.48 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा। कुल 5,27,34,060 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File Next : HDFC Bank की 55 महीने की FD में जमा करें 5 लाख रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस, जानें कैलकुलेशन