अगर आप SIP करते हैं तो आपके लिए 20X15X10 का फॉर्मूला जानना जरूरी है। अगर शुरू करने वाले हैं तो भी जान लें।
Image Source : File इस फॉर्मूला का इस्तेमाल कर न सिर्फ आप अपने निवेश पर शानदार रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे बल्कि बड़े वित्तीय गोल भी आसानी से पा लेंगे।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि है कि यह 20X15X10 का फॉर्मूला है क्या? तो आइए जानते हैं।
Image Source : File 20X15X10 का फॉर्मूला में 20 समय, 15 सालाना रिटर्न की दर और 10 रकम है।
Image Source : File यानी अगर आप 20 साल के लिए 10 हजार रुपये का SIP करेंगे और उस पर 15% का रिटर्न मिला तो आप आसानी से पैसे वाले बन जाएंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि 10 हजार की SIP से आप 20 साल में 24,00,000 रुपये जमा करेंगे।
Image Source : File इस पर आपको 20 साल बाद 15% रिटर्न की दर से 1,51,59,550 रुपये मिलेंगे। यानी 1,27,59,550 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।
Image Source : File Next : Bank of Baroda की 399 दिन की FD में 5,00,000 रुपये जमा करें तो कितना मिलेगा रिटर्न, समझें कैलकुलेशन