SIP का 20X15X10 का फॉर्मूला जान लें, पैसे वाले बनने से कोई रोक नहीं पाएगा

SIP का 20X15X10 का फॉर्मूला जान लें, पैसे वाले बनने से कोई रोक नहीं पाएगा

Image Source : File

अगर आप SIP करते हैं तो आपके लिए 20X15X10 का फॉर्मूला जानना जरूरी है। अगर शुरू करने वाले हैं तो भी जान लें।

Image Source : File

इस फॉर्मूला का इस्तेमाल कर न सिर्फ आप अपने निवेश पर शानदार रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे बल्कि बड़े वित्तीय गोल भी आसानी से पा लेंगे।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि है कि यह 20X15X10 का फॉर्मूला है क्या? तो आइए जानते हैं।

Image Source : File

20X15X10 का फॉर्मूला में 20 समय, 15 सालाना रिटर्न की दर और 10 रकम है।

Image Source : File

यानी अगर आप 20 साल के लिए 10 हजार रुपये का SIP करेंगे और उस पर 15% का रिटर्न मिला तो आप आसानी से पैसे वाले बन जाएंगे।

Image Source : File

आपको बता दें कि 10 हजार की SIP से आप 20 साल में 24,00,000 रुपये जमा करेंगे।

Image Source : File

इस पर आपको 20 साल बाद 15% रिटर्न की दर से 1,51,59,550 रुपये मिलेंगे। यानी 1,27,59,550 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : File

Next : Bank of Baroda की 399 दिन की FD में 5,00,000 रुपये जमा करें तो कितना मिलेगा रिटर्न, समझें कैलकुलेशन