वेलेंटाइन डे हो, बर्थडे हो, दिवाली हो, शादी विवाह हो या कोई भी शुभ अवसर हो, हम अपनों को तोहफे देते हैं
Image Source : file तोहफे हमें खुशी तो देते हैं, लेकिन कई गिफ्ट पर आपको टैक्स भी देना होता है
Image Source : file आइए जानते हैं उन कंडीशन पर जहां आपको गिफ्ट देने या लेने पर टैक्स देना होता है
Image Source : file आपको गिफ्ट पर टैक्स तब तक नहीं देना होता जब तक उनका कुल मूल्य 50000 रुपये से अधिक नहीं हो
Image Source : file माता पिता या वे लोग जिनसे आपका खून का रिश्ता है, यदि गिफ्ट देते हैं तो आपको टैक्स नहीं देना होता है
Image Source : file शादी के समय मिलने वाले गिफ्ट पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है
Image Source : file पति या पत्नी को दिया गिफ्ट यदि 50 हजार से अधिक का है तो भी टैक्स फ्री है
Image Source : file कंपनी से मिले गिफ्ट की रकम 5000 रुपये से जितनी अधिक होगी, उसे आपकी आमदनी माना जाएगा, जिस पर टैक्स लगेगा
Image Source : file Next : एक सवाल जिसके गलत जवाब के चलते गूगल के डूब गए 120 बिलियन डॉलर, जानिए सही Answer