आधार नंबर को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पासबुक से जोड़ने से नौकरी छोड़ने पर पीएफ बैलेंस निकालना या ट्रांसफर करना आसान होता है।
Image Source : File ईपीएफओ ने कर्मचारियों के लिए आधार को अपने पीएफ खातों से जोड़ना अब बहुत आसान बना दिया है।
Image Source : File आधार नंबर को ईपीएफ खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें, आगे जानते हैं।
Image Source : File स्टेप-1: ईपीएफओ मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जााएं।
Image Source : File स्टेप-2: अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
Image Source : File स्टेप-3: 'मैनेज' टैब के अंतर्गत 'केवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें।
Image Source : File स्टेप-4: नए पेज पर, 'केवाईसी जोड़ें' टैब पर अपना आधार और पैन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Image Source : File स्टेप-5: इसके बाद 'पेंडिंग केवाईसी टैब' के अंतर्गत दिखाई देगा। एक बार रिक्वेस्ट स्वीकृत हो जाने पर, आपकी आधार जानकारी 'स्वीकृत केवाईसी' टैब के अंतर्गत दिखाई देगी।
Image Source : File Next : सेविंग अकाउंट पर बैंक वसूलते हैं ये 13 तरह के चार्ज