EPF क्लेम को ऑनलाइन कैसे चेक करें, जानें

EPF क्लेम को ऑनलाइन कैसे चेक करें, जानें

Image Source : File

यूएएन पोर्टल के माध्यम से क्लेम ऐसे चेक करें: स्टेप- 1: अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ यूएएन सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें।

Image Source : File

स्टेप-2: 'ऑनलाइन सेवाएं' टैब पर क्लिक करें और एक ड्रॉप-डाउन दिखाई देगा। स्टेप-3: तीसरे विकल्प पर क्लिक करें- 'ट्रैक क्लेम स्टेटस'।

Image Source : File

स्टेप-4: आपके ऑनलाइन निकासी/स्थानांतरण क्लेम की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Image Source : File

EPFO वेबसाइट के जरिये ऐसे चेक करें: EPFO की वेबसाइट में ‘Know Your Claim Status’ पर क्लिक करें। इस पेज पर अपना यूएएन और कैप्चा कोड दर्ज करें।

Image Source : File

सभी PF अकाउंट स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उस एक का चयन करें जिसके लिए आपने क्लेम किया है। आपके क्लेम का अपडेटिड स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Image Source : File

उमंग ऐप के माध्यम से ऐसे चेक करें: उमंग ऐप पर EPFO खोलें। फिर ‘Employee Centric Services’ का चयन करें। इसके बाद ‘Track Status’ option को चुनें।

Image Source : File

अब अपना यूएएन दर्ज करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करें और ‘log in ‘ बटन पर क्लिक करें। यूएएन के लिए किए गए सभी क्लेम स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Image Source : File

Next : मोदी सरकार की इन 5 वेलफेयर स्कीम से अपनी बेटियों के सपने करें साकार