आज के समय में बहुत सारे लोगों के पास एक से अधिक सेविंग अकाउंट है। सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना मुश्किल है, जिसके चलते पेनल्टी देना होता है।
Image Source : File सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक में मिनिमम बैलेंस की रकम अलग-अलग है। कुछ बैंक इसे 1,000 रुपये रखते हैं तो कुछ 20,000 रुपये तक रखते हैं।
Image Source : File मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर बैंक 350 रुपये से लेकर 700 रुपये तक पेनल्टी वसूलते हैं।
Image Source : File अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने के चलते पेनल्टी दे रहे हैं तो यह टिप्स आपके लिए है।
Image Source : File बैंकिंग एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे पहले उस खाता को ही बंद कर दें।
Image Source : File मौजूदा समय में बहुत सारे बैंक मिनिमम बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इस तरह आप पेनल्टी देने से बच जाएंगे।
Image Source : File इसके बाद आप किसी भी बैंक में एक नया खाता खोलें जो जीरो बैलेंस वाला हो। जीरो बैलेंस खाते वह होते हैं जिनमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई अनिवार्यता नहीं होती है।
Image Source : File Next : इन 7 म्यूचुअल फंड ने 1 साल में 40% तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया