जानिए कैसे तय होता है भारतीय रेल का नाम? सरकार इस तरीके को करती है फॉलो

जानिए कैसे तय होता है भारतीय रेल का नाम? सरकार इस तरीके को करती है फॉलो

Image Source : File

भारतीय रेल का नाम ट्रेन खुलने से बंद होने के बीच के स्टेशन के नाम पर रखा जाता है।

Image Source : File

कोटा-पटना एक्सप्रेस, कोटा से पटना के बीच चलाई जाती है।

Image Source : File

बनारस से खुलने वाली ट्रेन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नाम बाबा भोले की नगरी काशी विश्वनाथ पर रखा गया है।

Image Source : File

इंडियन रेलवे नई ट्रेन लॉन्च करते वक्त उस खास लोकेशन पर स्थित धरोहर पर भी ध्यान रखता है।

Image Source : File

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इस ट्रेन का नाम बिहार के वैशाली में स्थित बौद्ध तीर्थ पर रखा गया है।

Image Source : File

कई बार ट्रेन का नामकरण उसके रुकने वाले स्टेशनों के बारे में सूचित करने के लिए रखा जाता है।

Image Source : File

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम इसलिए ये है, क्योंकि यह ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों को राजधानियों से जोड़ती है।

Image Source : File

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम जवाहरलाल नेहरू के 100वे जन्मदिन पर शुरुआत होने के चलते पड़ा था.

Image Source : File

सरकार जब किसी त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाती है, तब वह उसके हिसाब से तय कर देती है.

Image Source : File

Next : इस सस्ती 7 सीटर कार के दिवाने हुए भारतीय, 27 किमी. का माइलेज और कीमत 5.5 लाख से भी कम