भारतीय रेल का नाम ट्रेन खुलने से बंद होने के बीच के स्टेशन के नाम पर रखा जाता है।
Image Source : File कोटा-पटना एक्सप्रेस, कोटा से पटना के बीच चलाई जाती है।
Image Source : File बनारस से खुलने वाली ट्रेन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नाम बाबा भोले की नगरी काशी विश्वनाथ पर रखा गया है।
Image Source : File इंडियन रेलवे नई ट्रेन लॉन्च करते वक्त उस खास लोकेशन पर स्थित धरोहर पर भी ध्यान रखता है।
Image Source : File वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इस ट्रेन का नाम बिहार के वैशाली में स्थित बौद्ध तीर्थ पर रखा गया है।
Image Source : File कई बार ट्रेन का नामकरण उसके रुकने वाले स्टेशनों के बारे में सूचित करने के लिए रखा जाता है।
Image Source : File राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम इसलिए ये है, क्योंकि यह ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों को राजधानियों से जोड़ती है।
Image Source : File शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम जवाहरलाल नेहरू के 100वे जन्मदिन पर शुरुआत होने के चलते पड़ा था.
Image Source : File सरकार जब किसी त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाती है, तब वह उसके हिसाब से तय कर देती है.
Image Source : File Next : इस सस्ती 7 सीटर कार के दिवाने हुए भारतीय, 27 किमी. का माइलेज और कीमत 5.5 लाख से भी कम