अगर आप 30 लाख रुपये का होम लोन 9% की ब्याज दर पर 20 साल के लिए लेते हैं तो क्या आपको पता है कि इसपर कितनी EMI आएगी और कितना चुकाना होगा ब्याज?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको 26,992 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
Image Source : File इस तरह आप 20 साल में बैंक को कुल 34,78,027 रुपये का ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : File अगर 20 साल के बाद आपके द्वारा चुकाए गए रकम को देखें तो आप कुल 64,78,027 रुपये बैंक का देंगे।
Image Source : File यानी आप लोन की रकम से दोगुनी रकम बैंक को चुकाएंगे। अगर आप बीच में कुछ रकम जमा कर देते हैं तो अच्छी बचत हो सकती है।
Image Source : File Next : सर्दियों के 3 महीने में शुरू करें ये 8 बिजनेस, लाखों की होगी कमाई