म्यूचुअल फंड में 5,000 रुपये की मंथली एसआईपी कर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप 5000 रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं और 15% की दर से सालाना रिटर्न मिलता है तो आप 22 साल में करोड़पति बन जाएंगे।
Image Source : File 22 साल में आप 5000 रुपये की मंथली एसआईपी से 13,20,000 रुपये जमा करेंगे। इस पर आपको 90,33,295 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File इस तरह 22वें साल में आपको कुल 1,03,53,295 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File अगर आप 10% सालाना की दर से स्टेप अप सिप यानी प्रत्येक साल सिप की राशि 10% की वृद्धि करेंगे तो यह रकम कितनी हो जाएगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 22 साल में ही यह रकम बढ़कर 1,97,42,847 रुपये पहुंच जाएगा। आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि स्टेप अप सिप कितना फायदेमंद है।
Image Source : File Next : SBI से ₹42,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कुल कितना लौटाएंगे