अगर आप नई खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और SBI या HDFC Bank में से किसी एक से Car Loan लेना चाहते हैं, तो क्या आपको पता है कि इन दानों बैंक में किससे लेना फायदेमंद होगा?
Image Source : File आपको बता दें कि ये दोनों बैंक कार लोन आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर देंगे। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होगा तो सस्ता कार लोन मिलने का चांस अधिक होगा।
Image Source : File HDFC Bank में कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.30% है। वहीं, बैंक औसतन 9.21% की दर से कार लोन देता है।
Image Source : File SBI में कार लोन की शुरुआती दर ब्याज 8.85% है। बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर दर में परिर्वतन कर सकता है।
Image Source : File अब अगर आप 10 लाख रुपये का कार लोन HDFC Bank से 9.21% की ब्याज दर पर 7 साल के लिए लेंगे तो मंथली EMI 16,196 रुपये बनेगी।
Image Source : File वहीं, अगर आप 10 लाख का लोन SBI से 7 साल के लिए 8.85% की ब्याज दर पर लेंगे तो 16,013 रुपये मंथली ईएमआई बनेगी।
Image Source : File इस तरह आपको SBI से कार लोन लेना फायदे का सौदा होगा।
Image Source : File Next : Modi 3.0 में हो सकते हैं कौन से 10 बड़े काम, Harsh Goenka ने बता दी लिस्ट!