रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों का लोन महंगा हो गया है। इसके चलते बहुत सारे लोग बढ़ी ईएमआई से परेशान हैं।
Image Source : File ईएमआई कम करने के लिए बहुत सारे लोग दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर करा रहे हैं।
Image Source : File अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो लोन शिफ्ट करने से पहले कुछ बातों को ख्याल रखें।
Image Source : File दूसरे बैंक में शिफ्ट करने से पहले बैंकों के ब्याज दर को कंपेयर करें
Image Source : File टोटल आउट-फ्लो कैलकुलेट करें: टोटल आउट-फ्लो से मतलब है कि आप जब लोन दूसरे बैंक में शिफ्ट करेंगे तो उस बैंक में कुल कितना भुगतान करना होगा।
Image Source : File सभी चार्ज को पता करें: लोन शिफ्ट करने से पहले प्रोसेसिंग फीस, स्टाम्प फीस, लीगल चार्ज, वैल्युएशन फीस, टेक्निकल आदि के बारे में पता करें।
Image Source : File लोन ट्रांसफर कराने से पहले मंथली किस्त और अन्य चार्ज आदि की जानकारी जरूर लें।
Image Source : File Next : मिलिए मुकेश अंबानी के नए दोस्त से, दुनिया भर में है जलवा