आज इन पांच स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर होगी शानदार कमाई

आज इन पांच स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर होगी शानदार कमाई

Image Source : File

SBI ने टियर 1 बॉन्ड बिक्री के माध्यम से 3,717 करोड़ रुपये जुटाए। टियर 1 बॉन्ड से मिले पैसे का उपयोग पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इस खबर के चलते आज एसबीआई के स्टॉक पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Image Source : File

NALCO अगले सप्ताह वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश पर विचार करेगी। मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी ने 5 रुपये का इक्विटी लाभांश घोषित किया था। इसके दम पर आज नाल्को के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

Image Source : File

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को कहा कि कंपनी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है।

Image Source : File

किर्लोस्कर ऑयल इंजन की प्रवर्तक ने बुधवार को कंपनी में 17.71% हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 825 करोड़ रुपये में बेच दी। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

Image Source : File

श्रीराम फाइनेंस में 1,329 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों की बिकवाली की गई है। डायनेस्टी एक्विजिशन (FPI) और अर्काइग एक्विजिशन (FPI) ने शेयरों को बेचा है। इसके चतले श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर आज दबाव देखने को मिल सकता है।

Image Source : File

Next : Holi के दिन मार्केट में चढ़ा हरे रंग का खुमार, जानिए आज के टॉप गेनर कौन?