बैंकों में हजारों करोड़ रुपये लावारिस पड़े हैं, जिसका कोई वारिस नहीं है। अब आरबीआई ने उस पैसे को सही लोगों तक पहुंचाने के लिए UDGAM वेब पोर्टल शुरू किया है।
Image Source : File UDGAM पोर्टल के जरिये आप आसानी से अनक्लेम्ड मनी का पता कर सकते हैं कि यह आपका या आपके किसी परिवार के सदस्य को कोई पैसा तो बैंक में नहीं पड़ा है।
Image Source : File आइए जानते हैं कि आरबीआई के UDGAM पोर्टल के जरिये आप कैसे आसानी से अनक्लेम्ड मनी का पता लगा सकते हैं।
Image Source : File Step 1: वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/ पर जाएं और सबसे पहले अपने को रजिस्टर करें।
Image Source : File Step 2: अपना फोन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
Image Source : File Step 3: अगले पृष्ठ में, खाताधारक का नाम पूछ जाएगा। उसको भरें और सूची से बैंक का चयन करें।
Image Source : File Step 4: इसके बाद पैन, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर, जन्म तिथि में से कोई एक दर्ज करें।
Image Source : File Step 5: सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर कोई दावा न किया गया जमा खाता है तो यह प्रदर्शित होगा। इसके बाद इस मनी को आप क्लेम कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Gold और Platinum में कितना है फर्क, कौन है बेहतर जानें रोचक बातें