आपके PF अकाउंट में कंपनी पैसा डाल रही या नहीं? मिनटों में ऐसे पता करें

आपके PF अकाउंट में कंपनी पैसा डाल रही या नहीं? मिनटों में ऐसे पता करें

Image Source : File

आप उमंग ऐप, रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर, ईपीएफओ वेबसाइट के जरिये और मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Image Source : File

उमंग ऐप से ऐसे चेक करें: ऐप में लॉग इन करें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। इसके बाद व्यू पासबुक विकल्प पर टैप करें।

Image Source : File

इसके बाद यूएएन नंबर टाइप करें। फिर ओटीपी जनरेट करें और दर्ज करें।

Image Source : File

इसके बाद दाईं ओर मेंबर आईडी पर क्लिक करें और ई-पासबुक डाउनलोड करें। ऐसा कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।

Image Source : File

ईपीएफ अंशधारक के रूप में, 7738299899 पर एक SMS "EPFO UAN" सेंड करें अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Image Source : File

ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए भी यूएन और पासवर्ड डालकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Image Source : File

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : दुनिया में सबसे शर्मनाक हस्तियों की फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, ये 10 सबसे भ्रष्ट नाम शामिल