आप उमंग ऐप, रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर, ईपीएफओ वेबसाइट के जरिये और मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Image Source : File उमंग ऐप से ऐसे चेक करें: ऐप में लॉग इन करें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। इसके बाद व्यू पासबुक विकल्प पर टैप करें।
Image Source : File इसके बाद यूएएन नंबर टाइप करें। फिर ओटीपी जनरेट करें और दर्ज करें।
Image Source : File इसके बाद दाईं ओर मेंबर आईडी पर क्लिक करें और ई-पासबुक डाउनलोड करें। ऐसा कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
Image Source : File ईपीएफ अंशधारक के रूप में, 7738299899 पर एक SMS "EPFO UAN" सेंड करें अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Image Source : File ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए भी यूएन और पासवर्ड डालकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Image Source : File आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Image Source : File Next : दुनिया में सबसे शर्मनाक हस्तियों की फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, ये 10 सबसे भ्रष्ट नाम शामिल