लर्नर या लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बहुत सारे युवाओं के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति होती है।
Image Source : File लर्निंग लाइसेंस तो बनवा लिया हूं लेकिन क्या इसे मैं अपने राज्य के बाहर भी देश के दूसरे शहरों में यूज कर सकता हूं?
Image Source : File अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं और कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं तो आपको बता दूं कि लर्निंग लाइसेंस की वैधता पूरे भारत में है।
Image Source : File भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, लर्नर लाइसेंस की वैधता 6 महीने के लिए होती है। इस दौरान यह पूरे देश में वैध होता है।
Image Source : File लर्नर लाइसेंस मिलने के 30 दिनों के बाद नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Image Source : File आपको बता दें कि लर्नर लाइसेंस तब जारी किया जाता है जब आवेदक सीखने की अवस्था में होता है।
Image Source : File लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Image Source : File Next : Pan Card की वैलिडिटी कितने साल होती है?