देश में डिजिटल क्रांति के बावजूद आज भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना नहीं चाहते हैं।
Image Source : Fileइसकी वजह वह शंका है जो लोगों के मन में है कि ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर क्लेम लेने में परेशानी आ सकती है। वहीं, बीमा एजेंट से लेने पर क्लेम आसानी से मिल जाएगा।
Image Source : Fileइंश्योरेंस एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा सोचना सबसे बड़ी भूल है। क्लेम देने का काम बीमा कंपनी का है, एजेंट का नहीं।
Image Source : Fileइसलिए आप इंश्योरेंस ऑनलाइन लें तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हां, यह जरूर है कि ऑनलाइन पॉलिसी लेने में आपको तरीके पता होने चाहिए, जैसे किन फीचर्स और बातों को चेक करना है।
Image Source : Fileअगर ऑफलाइन पॉलिसी खरीदेंगे तो आप कुछ ही पॉलिसी की छानबीन कर पाएंगे। वहीं, ऑनलाइन में आप चंद मिनटों में ही सैकड़ों पॉलिसियां देख सकते हैं।
Image Source : Fileऑनलाइन प्रोसेस में आपने जो पॉलिसी शार्टलिस्ट की हैं, उनके बारे में इंश्योरेंस एग्रीगेटर, इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर पता करें।
Image Source : Fileअलग-अलग इंश्य़ोरेंस पॉलिसियों की तुलना किए बगैर न खरीदें। इसके साथ ही क्लेम सेटलमेंट रेशियो को देखें।
Image Source : Fileऑनलाइन इंश्योरेंस में कई सारे राइडर्स का भी एक ही जगह पता चल जाता है। इन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।
Image Source : FileNext : Passport की फीस स्ट्रक्चर जानते हैं आप! बनवाना हो फ्रेश या तत्काल जानें कब कितना लगता है चार्ज