आप जब रेलवे से सफर करते हैं तब आपको (Toilet) जाने के लिए 5-10 रुपये का शुल्क देना होता है
Image Source : freepik आगरा रेलवे स्टेशन पर दो यात्री से Toilet जाने पर 224 रुपये चार्ज किया गया है
Image Source : freepik दोनों को एग्जीक्यूटिव लाउंज वॉशरूम यूज करने के एवज में 112-112 रुपये चुकाने पड़े हैं
Image Source : freepik आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नियम के मुताबिक दो घंटे का समय बिताने के लिए 200 रुपये प्लस 12% की जीएसटी देय होती है
Image Source : freepik यह पहली बार नहीं है जब आईआरसीटीसी किसी यात्री की शिकायत को लेकर चर्चा में रहा है
Image Source : freepik इससे पहले, बालगोविंद वर्मा नाम के एक व्यक्ति को चाय के एक ऑर्डर के लिए 70 रुपये का भुगतान करना पड़ा था
Image Source : freepik Next : सुरक्षित यात्रा की मिलेगी गारंटी, ये हैं India की सबसे बेहतरीन Safety वाली कार