निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभरा है। इसकी वजह इसमें मिल रहा तगड़ा रिटर्न है।
Image Source : File बहुत सारे निवेशक म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये निवेश करते हैं। आप चाहे तो Lumpsum यानी एकमुश्त राशि भी निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में एकमुश्त 5 लाख रुपये निवेश करते हैं और 12% की दर से सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपको कितने लाख मिलेंगे?
Image Source : File आपको बता दें कि 12% सालाना रिटर्न आसानी से म्यूचुअल फंड में आप पा सकते हैं। ऐसे में 20 साल बाद आपको करीब 48 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे।
Image Source : File इस रकम में 5 लाख रुपये आपका मूलधन और 43 लाख रुपये रिटर्न का होगा।
Image Source : File वहीं, अगर 10 साल और पैसा नहीं निकालेंगे तो यह रकम बढ़कर 1,49,79,961 रुपये हो जाएगी।
Image Source : File Next : ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और फेमस मार्केट, आपने की है कभी यहां शॉपिंग?