₹100000 सालाना Sukanya Samriddhi में करें निवेश, बेटी 21 की होगी तो इतने लाख मिलेंगे

₹100000 सालाना Sukanya Samriddhi में करें निवेश, बेटी 21 की होगी तो इतने लाख मिलेंगे

Image Source : File

बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्च के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेस्ट योजना है। इस पर इनकम टैक्स छूट भी मिलती है।

Image Source : File

अब जानते हैं कि सालाना 1 लाख रुपये निवेश करेंगे तो बेटी 21 की होगी तो कितने लाख रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

मान लेते हैं कि आपकी बेटी की उम्र अभी 5 साल है। आपने सालाना 1 लाख रुपये निवेश करना शुरू कर ​दिया।

Image Source : File

जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो आपको 47,88,079 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

इसमें 15,00,000 लाख रुपये निवेश और 32,88,079 रुपये ब्याज के होंगे।

Image Source : File

सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

Image Source : File

Next : 30 साल की उम्र है और 40 की ऐज में बनना है करोड़पति तो बस कर लें यह काम