मौजूदा समय में अधिकांश लोगों की पहली पसंद SIP बना हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद PPF की चमक फीकी नहीं पड़ी है।
Image Source : File वैसे निवेशक जो शेयर बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं, उनके लिए पीपीएफ आज भी उम्दा निवेश माध्यम है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप सालाना PPF में 100000 रुपये निवेश करेंगे तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
Image Source : File आपको बता दें कि आप SIP की तरह ही PPF में मंथली निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ में आप 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर पीपीएफ में सालाना 1 लाख रुपये डालेंगे तो 15 साल की मैच्योरिटी पर आपको 27,12,139 रुपये मिलेंगे। हो गए न लखपति।
Image Source : File इतना ही नहीं, इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलेगा।
Image Source : File Next : FD interest: 5 साल की एफडी पर SBI, PNB, HDFC, ICICI और BOB में कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज?