अगर आप फिक्स इनकम चाहते हैं तो Post Office Monthly Income Scheme आपके लिए बेस्ट रहेगा।
Image Source : File इस स्कीम में जोखिम बिल्कुल नहीं है क्योंकि इसकी गारंटी सरकार देती है। वहीं, आपको मंथली इनकम ब्याज के तौर पर मिलते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि अभी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 7.4% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करना होता है। आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट के जरिये निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File अब सवाल है कि अगर आपको 5500 रुपये मंथली इनकम चाहिए तो आपको इस स्कीम में कितना निवेश करना होगा?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप इस स्कीम में 9 लाख रुपये निवेश कर देंगे तो आपको मंथली 5,550 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File यह स्कीम वैसे निवेशकों के लिए बेस्ट हैं जो बिना जोखिम लिए अपने निवेश पर शानदार रिटर्न चाहते हैं।
Image Source : File Next : 25,000 रुपये की SIP से बनाएं 10 करोड़ रुपये, जानें कितना टाइम लगेगा