देश में शेयर बाजार में निवेश करने वाले तेजी से बढ़े हैं। ज्यादा रिटर्न की चाह में निवेशक शेयर बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
Image Source : File अगर आप बाजार के रिस्क से बचना चाहते हैं और निवेश पर शानदार रिटर्न भी चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ओर रुख कर सकते हैं।
Image Source : File पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): आप पीपीएफ में 25 साल तक सालाना 1.5 लाख रुपये जमा कर 1,03,08,015 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। पीपीएफ पर अभी 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File रिकरिंग डिपॉजिट (RD): आरडी में भी आप मंथली रकम जमा कर करोड़पति बन सकते हैं। आरडी में करोड़पति बनने के लिए 27 साल तक निवेश करना होगा।
Image Source : File नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): एनएससी की मेच्योरिटी 5 साल है। अगर इसे इसे 5-5 साल के लिए 5 बार आगे बढ़ाएं तो 15 लाख का निवेश आपको 30 साल में करोड़पति बना देगा।
Image Source : File टाइम डिपॉजिट (TD): पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में 5-5 साल करते हुए 30 साल तक 15 लाख रुपये निवेश कर छोड़ देते हैं तो यह 1 करोड़ रुपये बन जाएगा।
Image Source : File Next : त्योहारों पर कर पाएंगे मनचाही खरीदारी, जेब पर भी नहीं पड़ेगी मार, बस करें ये काम