सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम की साल 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून से खुल रही है
Image Source : file 23 जून तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है
Image Source : file यदि आप ऑनलाइन माध्यम से निवेश करते हैं तो सरकार आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी देती है
Image Source : file सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड में निवेश पर 2.50% का सालाना ब्याज मिलता है
Image Source : file सिर्फ आम नागरिक, एचयूएफ, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान ही सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड में निवेश कर सकते हैं
Image Source : file SGB को एक ग्राम की इकाई के साथ सोने के ग्राम के गुणकों में दर्शाया जाएगा
Image Source : file व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है
Image Source : file सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी
Image Source : file Next : क्या आप रख सकते हैं एक से अधिक PPF अकाउंट?