Post Office की इस स्कीम में 1000 रुपये से करें निवेश, पैसा हो जाएगा दोगुना

Post Office की इस स्कीम में 1000 रुपये से करें निवेश, पैसा हो जाएगा दोगुना

Image Source : File

किसान विकास पत्र: किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की सबसे पुरानी स्कीम है। यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। यानी आप इस स्कीम में एक बार में एक मुश्त पैसा लगाकर एक तय अवधि में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं।

Image Source : File

कहां खोल सकते हैं KVP खाता: देश के किसी भी डाकघर में केवीपी खाता खोला जा सकता है।

Image Source : File

कितने समय में पैसा होगा दोगुना: किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी अवधि 120 महीने है। यानी आपका पैसा 10 साल में डबल हो सकता है।

Image Source : File

कितना मिलता है ब्याज: मौजूदा समय में केवीपी पर आपको 7.2% (कंपाउंड एनुअली) की दर से ब्याज मिल रहा है।

Image Source : File

कितना कर सकते हैं निवेश: किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : File

Next : देश के अमीर लोग हमेशा यहां लगाते हैं पैसा, होती है बंपर कमाई