मान लीजिए एक व्यक्ति 6000 रुपये मासिक या 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से निवेश करता है।
Image Source : file म्यूचुअल फंड सिप की इस निवेश को 25 साल तक जारी रखता है।
Image Source : file मान लेते हैं इस अवधि में उसे 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है।
Image Source : file म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक 25 साल बाद उस व्यक्ति को 1,13,85,811 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File अगर आप इस फंड में हर साल 10 प्रतिशत का इजाफा करते हैं।
Image Source : file तब म्यूचुअल फंड कैलकूलेटर के हिसाब से 25 साल के लिए 12 प्रतिशत रिटर्न दर पर उस व्यक्ति को 2,36,92,246 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file इस कुल राशि में व्यक्ति का निवेश केवल 70,80,988 रुपये होगा
Image Source : file बाकी के बचे 1,66,11,258 रुपये 25 साल के दौरान मिलने वाले ब्याज का हिस्सा होंगे।
Image Source : file Next : रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ मार्केट, जानें कौन से शेयर बने टॉप लूजर और गेनर?