नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देते वक्त जान लें इन सवालों के जवाब, जॉब लाइफ हो जाएगी सेट

नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देते वक्त जान लें इन सवालों के जवाब, जॉब लाइफ हो जाएगी सेट

Image Source : File

इंटरव्यू देने से पहले हम कई प्रकार के प्रश्नों के जवाब देने की तैयारी करते हैं, लेकिन आज हम आपको सवाल पूछने के बारे में बताएंगे।

Image Source : File

बदलते वर्क कल्चर के समय कंपनी को वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी के बारे में पूछना ज़रूरी है।

Image Source : File

इससे आप अपने भविष्य के वर्क स्टाइल के बारे में अनुमान ले पाएँगे।

Image Source : File

कंपनी के परफॉर्मेंस के बारे में भी पूछें। इससे आपको कंपनी के ग्रोथ के बारे में जानकारी मिलेगी।

Image Source : File

साथ ही कंपनी को भी पता चलेगा कि आपको उनके कार्य में रुचि है।

Image Source : File

जिस नौकरी के लिए आप इंटरव्यू दे रहे हैं, उस नौकरी के कार्य और ज़िम्मेदारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

Image Source : File

जिस प्रोजेक्ट के लिए हायरिंग कर रहे है, उसके बारे में भी सवाल पूछें।

Image Source : File

कंपनी में फीडबैक देने का और परफॉर्मेंस रिव्यू का क्या सिस्टम है, उसके बारे में सवाल पूछें। 

Image Source : File

Next : विदेशी मुद्रा भंडार में भारत ने पाकिस्तान को 2 से 200 गुना किया पीछे, देखें आंकड़ें