वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने देशवार बेरोजगारी दर के आंकडे पोस्ट किये हैं। 40 देशों की इस लिस्ट में सबसे कम बेरोजगारी दर रूस में 2.4 फीसदी और सबसे अधिक साउथ अफ्रीका में 33.5 फीसदी है।
Image Source : reuters बेरोजगारी दर के मामले में दूसरे नंबर पर इराक-15.6 फीसदी, तीसरे पर बोस्निया और हर्जेगोविना-13.5 फीसदी, चौथे पर स्पेन-11.27 फीसदी और पांचवें स्थान पर यूक्रेन-10.5 फीसदी पर है।
Image Source : reuters भारत इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है। भारत में बेरोजगारी दर 9.2 फीसदी है। ईरान 7.7 फीसदी के साथ 15वें स्थान पर है। पाकिस्तान 5.7 फीसदी के साथ 24वें स्थान पर है।
Image Source : file चीन 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ 25वें स्थान पर है। अमेरिका 4.3 फीसदी बेरोजगार दर के साथ 29वें स्थान पर है।
Image Source : file बांग्लादेश 4.2 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ 31वें स्थान पर है। जापान इस लिस्ट में 2.8 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ 39वें स्थान पर है।
Image Source : file Next : SBI Car Loan : 10 लाख की कार 5 साल के लोन पर खरीदें तो कितनी बनेगी मंथली EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज