मेटा ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के फीचरों में कई तरह के महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं
Image Source : file व्हाट्सएप में अब इंस्टाग्राम के कई फीचर देखे जा सकते हैं, जिसमें से मैसेजिंग रिएक्शन और स्टेटस आदि प्रमुख हैं
Image Source : file अब मेटा द्वारा महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए व्हाट्सएप का एक फीचर इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है
Image Source : file इंस्टाग्राम में ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर को शामिल किया जा रहा है, वहीं यह हुबहू व्हाट्सएप के ब्रॉडकास्ट फीचर की तरह होगा
Image Source : file इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में क्रिएटर्स इंस्टाग्राम इनबॉक्स से अगर कोई मैसेज भेजेंगे तो उनके फॉलोअर्स को वन-टाइम नोटिफिकेशन मिलेगा
Image Source : file फॉलोअर्स को यह अधिकार होगा कि वह चैनल को जॉइन करना चाहेंगे तो जॉइन कर सकते हैं
Image Source : file क्रिएटर्स को एकसाथ ढेरों फॉलोवर्स को एक साथ संदेश भेजने का विकल्प इसके माध्यम से मिल जायेगा
Image Source : file इस फीचर के जरिये क्रिएटर्स पोल्स क्रिएट करके लोगों का फीडबैक भी ले सकेंगे
Image Source : file Next : शेयर बाजार हुआ लाल, जानें आज के टॉप-5 गेनर कौन?