पाकिस्तानी जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। बीते एक साल में जरूरी सामान के दाम 100% से लेकर 1100% तक महंगे हो गए हैं।
Image Source : File पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) के अनुसार, गैस की कीमतों में सलाना आधार पर 1,100% की वृद्धि हुई है।
Image Source : File गेहूं का आटा बीते एक साल में 88.2 प्रतिशत महंगा हो गया है।
Image Source : File मिर्च पाउडर बीते एक साल में 81.7 प्रतिशत महंगा हो गया है।
Image Source : File टूटे हुए बासमती चावल बीते एक साल में 76.6 प्रतिशत महंगा हो गया है।
Image Source : File एक साल में ब्रांडेड चाय 53 प्रतिशत और गुड़ 50.8 प्रतिशत महंगा हुआ है।
Image Source : File आलू की कीमत में सालाना आधार पर 47.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
Image Source : File महंगाई का आलम यह है कि 23 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 41.13 प्रतिशत पहुंच गई। यह अब तक का नया रिकॉर्ड है।
Image Source : File Next : ये सरकारी योजनाएं बुढ़ापे में करेंगी पैसों की टेंशन को दूर