मुद्रा भौतिक रूप में भले ही सालों एक जैसी दिखती हो, लेकिन उसकी वैल्यू महंगाई के साथ-साथ बदलती चली जाती है।
Image Source : FILE मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक, भारत में औसतन 7 प्रतिशत सालाना दर के करीब महंगाई बढ़ने का रिकॉर्ड रहा है।
Image Source : FILE महंगाई दर के आधार पर आज के 1,100 रुपये को 5 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE SEBI की महंगाई दर कैलकुलेटर के मुताबिक, 7% की महंगाई दर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आज के 1100 रुपये की वैल्यू 5 साल बाद ₹1,542.81 के बराबर होगी।
Image Source : FILE यानी आज जिस चीज के लिए आप 1,100 रुपये खर्च कर रहे हैं, पांच साल बाद उसी चीज के लिए आपको ₹1,542.81 खर्च करने पड़ेंगे।
Image Source : FILE Next : Post Office की 36 महीने की FD में 3,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस