समय के साथ-साथ महंगाई की वजह से किसी भी देश की मुद्रा की वैल्यू में बदलाव होता चला जाता है।
Image Source : FILE भारत में औसतन 6-7 प्रतिशत महंगाई में इजाफा होता देखा गया है।
Image Source : FILE महंगाई के आधार पर आज के पैसे की भविष्य में वैल्यू को आसानी से समझा जा सकता है।
Image Source : FILE सेबी इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर सालाना 7% महंगाई को ही आधार मान लें और कैलकुलेट किया जाए तो, रेस्टोरेंट में अगर आज एक फैमिली ₹2500 में खाना खाती है तो 10 साल बाद उसी मेन्यू के लिए उस फैमिली को ₹4,917.88 खर्च करने होंगे।
Image Source : FILE यानी तब हर चीज की महंगाई में औसतन बढ़ोतरी होने के चलते लागत में बढ़ोतरी हो जाएगी और आपको इसके चलते ₹4,917.88 खर्च करने होंगे।
Image Source : FILE Next : नवंबर में सोने का इम्पोर्ट पहुंचा इस ऑल टाइम हाई पर, सरकार करा रही अब जांच