अगर आप नौकरी करते हैं या बिजनेस, हर महीने घर खर्च के लिए एक तय रकम आप खर्च करते होंगे।
Image Source : File हर साल महंगाई बढ़ने के कारण यह खर्च बढ़ता जाता है। हालांकि, इसके साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ती है।
Image Source : File ऐसे में क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर आज के समय में आपका मंथली खर्च 30 हजार रुपये है तो 10 साल बाद कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी।
Image Source : File हम मान लेते हैं कि देश में महंगाई अगले 10 साल में औसतन 6 फीसदी सालाना की दर से बढ़ेगी।
Image Source : File इस महंगाई दर पर अगर आपका मंथली घर खर्च अभी 30 हजार रुपये है तो 10 साल बाद वह बढ़कर 53,725 रुपये पहुंच जाएगा।
Image Source : File यानी अगले 10 साल में आपका मंथली खर्च 23,725 रुपये बढ़ जाएगा।
Image Source : File Next : इन MidCap Funds ने कराई मोटी कमाई, दिया 47 प्रतिशत तक का रिटर्न