किसी भी वस्तु या सेवा की कीमत महंगाई के साथ बढ़ती चली जाती है। यानी इसके साथ लागत में बढ़ोतरी होती चली जाती है।
Image Source : FILEजाहिर है अगर आज घर का बजट ₹30,000 है तो आने वाले समय में बढ़ती महंगाई के चलते आपके इसी मंथली बजट की लागत में भी बढ़ोतरी होती रहेगी।
Image Source : FILEभारत में ऐसा देखा जाता रहा है कि महंगाई दर में सालाना आधार पर 6-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से फ्यूचर की लागत को कैलकुलेट कर समझा जा सकता है।
Image Source : FILEसेबी इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, घर का मंथली बजट आज अगर ₹30,000 है तो महंगाई में हर साल 7 प्रतिशत इजाफा होने पर 10 साल बाद आपको घर के इतने ही समान के खर्च के लिए मंथली ₹59,014.54 खर्च करने होंगे।
Image Source : FILEयानी आपको महंगाई से मुकाबला करने के लिए कमाई को बढ़ाना होगा ताकि आप फ्यूचर में भी कम से कम इतने ही खर्च की लागत को वहन कर सकें।
Image Source : INDIA TVNext : Canara Bank से ₹11 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेंगे तो EMI कितने की बनेगी?